Tuesday, 18 October 2016

डेंगू से कैसे करे बचाव (How to prevent dengue?)

Tags

डेंगू एक बहुत दुखदायी बुखार है , डेंगू हो जाने से शरीर को बहुत दर्द और नुकसान होता है, त्वचा पे रेसेज आ जाते है जोड़ो में बहुत दर्द होता है, जी मचलता है, खाने का मन नही करता जिससे शरीर में बहुत कमजोरी आ जाती है , तो जितना हो सके इस बुखार से बचाव करे, इस बुखार से बचने के लिए हम जानकारी दे रहे है इन्हें अपनाये और खुद को और अपने परिवार को डेंगू होने से बचाये। 


डेंगू से कैसे करे बचाव ?
1. डेंगू के बचने के लिए  मच्छर प्रतिरोधक का इस्तेमाल करें।
2. पूरी बाजू की कमीज और पायजामा या पैंट पहनें जिससे मच्छर न काट पाए।
3. डेंगू से बचने के लिए मच्छरों को अंडे देने से रोकने के लिए घर में पानी जमा होने से रोकना चाहिए।
4. बाहर रखे साफ पानी के बर्तनों जैसे पालतू जानवरों के पानी के बर्तन, बगीचों में पानी देने वाले बर्तन और पानी जमा करने वाले टैंक कूलर इत्यिादि को साफ रखें। 
5. मच्छर से बचने के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे।
6. यदि संभव हो तो घरों की खिड़कियों व दरवाजों पर जाली लगवाएं ताकि मच्छर घर के अंदर न आएं।
7. बच्चे जब घर से बहार निकले तो उनके बदन पे गोले का या नीम का तेल लगाकर भेजे।
8. खाने में जितना हो सके विटामिन सी से युक्त पदार्थों का सेवन करें। विटामिन-सी आपको स्वस्थ रखने के साथ ही शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। इसके अलावा यह किसी भी प्रकार के संक्रमण को फैलने से भी रोकता है।   
9. घर का कचरा सुनिश्चित जगह पर डालें, जो कि ढंका हो। घर पे या घर के आसपास गंदगी न फैलने दे।
10. घर में घर या घर के आसपास तुलसी का पौधा रखे।  
 



EmoticonEmoticon